
महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह चिरईडोंगरी गांव में स्व सहायता समूह की महिलाओं से विशेष चर्चा करने आईं हुईं थीं. मंत्री ने एक कमरे में महिला समूह की अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस दौरान महिला बाल विकास विभाग मंत्री माया सिंह निर्धारित समय से करीब दो घंटे देर से पहुंचीं. जब तक मंत्री के इंतज़ार में टकटकी लगाए स्कूली छात्र-छात्राएं और महिलाएं सड़क किनारे धूप में खड़ीं रहीं.
दरसअल, इन दिनों सर्दी होने के बाद भी मौसम ने करवट ले ली है और इलाके में कड़ाके की धूप निकल रही है. जिससे मेजबानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. हैरत की बात तो यह है कि धूप में घंटों इंतज़ार रही महिलाओं से मिलने मंत्री महोदय अपनी एसी कार से बाहर भी नहीं निकलीं. जब मंत्री से स्कूली छात्रों को घंटों धूप में खड़े रखने व भीड़ बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चों को शामिल किये जाने का सवाल किया गया, तो वो इस बात से अनजान बनते हुए नजर आईं.
वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक संजीव उइके ने मायासिंह पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस विधायक ने इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही है.