कॉलेज गर्ल्स को लिपस्टिक नहीं लगाना चाहिए: राज्‍यपाल

नईदिल्ली। लड़कियों के पहनावे और फैशन पर कर्नाटक के राज्‍यपाल वजूभाई वाला के बयान से विवाद पैदा हो गया है. बेंगलुरु में इंडियन साइंस कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान राज्‍यपाल ने कहा कि लड़कियां कॉलेज पढ़ाई के लिए जाती हैं. वह वहां किसी ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट में भाग लेने नहीं जाती हैं. ऐसे में उन्‍हें लिपस्टिक लगाकर और आईब्रो बनाकर जाने से बचना चाहिए.

वजूभाई वाला ने कहा कि वैसे लड़कों के मुकाबले लड़कियां पढ़ने में अधिक गंभीर होती हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि वह फैशन के रंग में ढलकर कॉलेज जाएं. राज्‍यपाल ने लड़कों को भी गलत संगत में बचने की नसीहत दी.

उन्‍होंने बताया कि मौजूदा पीढ़ी के बच्‍चे बेहद प्रतिभाशाली और तेज हैं. एक छोटा बच्‍चा भी टीवी पर दिखाए गए विज्ञापन के बारे में पूरी स्क्रिप्‍ट सुना सकता है. हमारे समय में यदि कोई शिक्षक तीन बार भी पढ़ाते तो हमलोग समझ नहीं पाते थे.

मजकिया अंदाज में राज्‍यपाल ने कहा कि परीक्षाओं में अब 90 से 95 फीसदी अंक लाना सामान्‍य हो गया है. जब हमलोग पढ़ते थे, उस समय तीन साल के कुल अंक जोड़कर भी इतना नहीं आता था.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!