भोपाल में बड़ा रेल हादसा बचा, सांस थमी, हलक सूखे

भोपाल। शहर के बीचों-बीच एक रेल्वे फाटक से जब लोग क्रॉस हो रहे थे तभी अचानक एक ट्रेन धड़धड़ाते हुए गुजर गई। दोपहर करीब तीन बजे जब लोग सुभाष नगर रेलवे फाटक को क्रॉस कर रहे थे तभी अचानक गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस को जाने वाली ट्रेन आ गई। इस दौरान गेट के अंदर तक ऑटो चालक और मोटरसायकल सवार आ चुके थे। जितनी देर ट्रेन गुजरी उतनी देर ये दोनों अपनी सांस थामे खड़े रहे। जब ट्रेन गुजर गई तब इनकी जान में जान आई।

गेटमेन को सूचना ही नहीं
इस तरह अचानक ट्रेन के गुजरने से लोग आक्रोशित हो गए। सभी लोग एकत्रित होकर गेटमेन के पास पहुंचे और भड़कना शुरु कर दिया। तब गेटमेन ने लोगों को बताया कि उसे ट्रेन आने की जानकारी ही नहीं दी गई। वर्ना वो गेट बंद कर देता।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!