
जनअभियान परिषद में कार्यरत 581 कर्मचारी अपने परिवार सहित् क्रमिक भूख हड़ताल, धरना,रैली में शामिल होंगें । इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा कि सरकार नियमित कर्मचारियों के से ज्यादा काम करवाती है और वेतन आधा देती है । सरकार और बनिये की दुकान में कोई अंतर नहीं बचा है । जब दिल्ली, हिमाचल, पंजाब की सरकारे संविदा कर्मचारियों को नियमित कर सकती है तो मध्यप्रदेश की सरकार क्यों नहीं कर सकती है । इसलिए महासंघ ने संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के आंदोलन छेड़ा है।
जिसमें 8 जनवरी से विभागीय बैठक प्रांरभ की जायेंगी,, 11 जनवरी से मुख्यमंत्री और विभागों को नोटिस दिये जायेंगें, 18 जनवरी से सभी विभागों में गांधी टोपी और काली पट्टी बांधकर कार्य किया जायेगा 24 जनवरी को प्रदेश व्यापी धरना दिया जायेगा । 12 फरवरी से भोपाल में क्रमिक धरना दिया जायेगा, 24 फरवरी को भोपाल में विशाल रैली 25 से अनिश्चित कालीन हड़ताल की जायेगी । महासंघ के महाआंदोलन की विभागीय बैठक में जनअभियान परिषद के सत्यनारायण सोनी,, धनसिंह धनगर, हरिराम अहिरवार, संतोष नागपुरे, सुनील कटियार, बसंत राव शाजापुर, खजान सिंह नरसिहंगढ़, बसंत रावत , मीना त्रिवेदी, मुकेश कढ़ारिया, अरूण व्यास आदि उपस्थित थे।