ग्वालियर। इस बार सर्दी कम पड़ने की वजह से कई जगह कोहरा नहीं पड़ रहा है। इसके चलते जहां कोहरा नहीं पड़ रहा है, उन क्षेत्रों में चलने वाली जिन ट्रेनों को 8 जनवरी से रद्द किया जाना था, उन्हें रद्द नहीं करने का निर्णय रेलवे बोर्ड ने लिया है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। यह आदेश गुरुवार को रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिए। इसके अनुसार 44 में से 18 ट्रेनों का संचालन बंद नहीं होगा।
हर साल 8 जनवरी से 29 फरवरी तक कोहरे के चलते देशभर की करीब आधा सैकड़ा ट्रेनें रद्द की जाती हैं। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी होती है। इस बार सितंबर में ही रेलवे ने उन ट्रेनों की सूची जारी कर दी थी, जिन ट्रेनों को कोहरे के चलते रद्द किया जाना था। लेकिन इस बार सर्दी के मौसम में भी गरमाहट है और कोहरा भी नहीं पड़ रहा है, इसके चलते रेलवे ने उन ट्रेनों को रद्द न करने का निर्णय लिया है, जो ट्रेनें ऐसे क्षेत्रों में संचालित हो रही हैं, जहां कोहरे का असर नहीं है।