
एएसपी (क्राइम) विनय प्रकाश पॉल के मुताबिक बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी लक्ष्मीनारायण गुप्ता निवासी पंचवटी कॉलोनी को गिरफ्तार किया था। आरोपी का एबी रोड पर मेडिकल स्टोर है। उसके कब्जे से अल्प्राजोलम की 1785 गोलियां बरामद हुई थीं। एएसपी के मुताबिक आरोपी बगैर डॉक्टरी सलाह के नशीली गोलियां बेच रहा था। पिछले दिनों पकड़ाए बदमाशों ने उसके बारे में जानकारी पुलिस को दी थी। आरोपी पर पुलिस रासुका के तहत कार्रवाई कर रही है। यह पहला मौका है जब किसी दवा व्यापारी को रासुका के तहत जेल भेजा रहा है।
पैरोल से भागा बदमाश पकड़ाया
क्राइम ब्रांच ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से जेल से फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी अभय जैन निवासी अमजेर ने 1998 में मामूली विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। उक्त मामले में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। 2004 में आरोपी पैरोल लेकर फरार हो गया। बुधवार रात सूचना मिली अभय घर में ही छुपा है। टीम ने दबिश देकर पकड़ लिया। इसी प्रकार मल्हारगंज थाना क्षेत्र के जिलाबदर गुंडे मोनू मराठा को गिरफ्तार किया है।