भोपाल। संविदा कर्मचारियों को नियमित किये जाने, समान कार्य समान वेतन देने के लिए तथा निगम मण्डल कर्मचारियों को राज्य शासन की भांति पेंशन सुविधा,अनुकम्पा नियुक्ति,दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण,सैडमेप में आईएएस अधिकारी की नियुक्ति किये जाने के लिए महामहिम राज्यपाल रामनरेश यादव राज्य सरकार को पत्र लिखेंगें।
यह बात महामहिम राज्यपाल रामनरेश यादव ने म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर एवं सेमी गवर्नमेंट एम्पलाईज फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल वाजपेयी, महामंत्री गजेन्द्र कोठारी, उपाध्यक्ष श्यामसुन्दर शर्मा के ज्ञापन सौंपने के बाद कही । म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने महामहिम राज्यपाल महोदय को बताया कि प्रदेश के विभिन्न विभागों और उनकी परियोजनाओं में विगत दस से बीस वर्षो से संविदा कर्मचारी अधिकारी नियमित कर्मचारियों की भांति शासकीय कार्य कर रहे हैं, लेकिन संविदा कर्मचारियों को नियमित करने तथा समान कार्य समान वेतन देने के लिए आदेश जारी नहीं किये।
राज्यपाल महोदय को बताया कि वर्ष 2013 में सरकार ने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के लिए एक नीति का मसौदा तैयार किया था लेकिन ना ही उसको मंत्री परिषद में अनुमोदन कराया ना ही उसको लागू किया । जिससे प्रदेश के ढाई लाख संविदा कर्मचारियों में आक्रोश है और उन्होंने चरणबद्व आंदोलन का शखानांद कर दिया है । जिसके तहत् प्रदेश के सभी विभागों में 25 फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल की जायेगी । महामहिम राज्यपाल रामनरेश यादव द्वारा गम्भीरता से बात सुनी गई तथा संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण और निगम मण्डल कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए राज्य सरकार को पत्र भी लिखकर निराकरण करने का आश्वासन दिया।