
भाजपा सांसद का कहना है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ अघोषित युद्ध की नीति में कभी बदलाव नहीं करेगा. योगी ने कहा कि पाकिस्तान में सरकार सेना और आईएसआई की है. वो वहां की जनता के प्रतिनिधि नहीं हैं.
बीजेपी सांसद ने कहा कि भारत हमेशा से ही अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाहौर यात्रा इसका सबसे बड़ा गवाह है. भारत पाकिस्तान के साथ संबंधों को सामान्य करने की कोशिश करता है, लेकिन पाकिस्तान कभी नहीं बदलेगा. इसलिए पूरी दुनिया उस देश को नफरत की निगाह से देखती है.