
एनएसयूआई की कार्यकारिणी में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि व्यापमं घोटाले को लेकर अब धरना प्रदर्शन बंद किए जाना चाहिए। इसके साथ ही इस घोटाले से पीड़ित लोगों के घर जाकर उनके हाल जानने चाहिए और इस लड़ाई में उनका सहयोग करना चाहिए। दिग्वियज ने कहा कि मेरे फोटो किसी बैनर या पोस्टर में नहीं लगाएं। मैं राजा नहीं दिग्विजय सिंह हूं। मैं हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहता हूं। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले काम करते हैं।