
बुरहानपुर के शनवारा चौराहा पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन लोगों को यातायात नियमों के पालन कराने की कमान खुद शहर के प्रथम नागरिक महापौर अनिल भोंसले ने थामी.
महापौर ने अपने कुछ एमआईसी सदस्यों और पार्षदों के साथ यातायात पुलिस की तरह सीटी बजाते हुए ट्रेफिक को कंट्रोल किया.
जब महापौर ने सड़क पर बजाई सीटी और रुक गई दर्जनों गाड़ियां
इस दौरान महापौर लोगों से अपने वाहनों को धीमी गति से चलाने, यातायात नियमों का पालन करने और खासकर दुपहिया वाहन चालकों से वाहन चलाते समय हेल्मेट पहनने की गुजारिश करते नजर आए.
चौराहे पर माहापौर को सीटी बजाते और ट्रेफिक को कंट्रोल करते देख लोग भी हैरान दिखे. महापौर अनिल भोंसले ने करीब एक घंटे तक चौराहे पर रहकर ट्रेफिक संभाला और लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की.