
सूत्रों का कहना है कि सरपंचों को चैक पावर लौटाने के अलावा मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर सहमति जता दी है। वित्त विभाग में पंचों का बैठक भत्ता दोगुना और डीजल कोटा बढ़ाने और राजस्व विभाग में अविवादित जमीन के नामांतरण का अधिकार पंचायतों को देने का मामला अटका है। राजस्व मंत्री रामपाल सिंह का कहना है कि सैद्धांतिक तौर पर हमें अविवादित नामांकन का अधिकार पंचायतों को लौटाने में आपत्ति नहीं है।
सूत्रों का कहना है कि अगले सप्ताह पंचायतों को दिए जाने वाले अधिकारों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के साथ बैठक करके घोषणा के स्वरूप पर चर्चा होगी। इसके बाद ही तय होगा कि चुनाव आयोग को अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजा जाए या नहीं है। वहीं, पंचायतराज संगठन के संयोजक डीपी धाकड़ ने बताया कि जब मुख्यमंत्री ने 26 जनवरी तक इंतजार करने के लिए कहा है तो फिर हमें भी इंतजार करना चाहिए। संगठन ने तय किया है कि 26 जनवरी के बाद आगामी रणनीति बनाई जाएगी।