इंदौर। कलेक्टोरेट की जनसुनवाई में मंगलवार को श्यामनगर के सुनील शर्मा व पत्नी एक बदमाश की शिकायत की। उन्होंने बताया कि बदमाश कई दिन से उन्हें परेशान कर रहा है। उसके डर से बेटी ने कॉलेज जाना तक बंद कर दिया है। उसे डर है कि बदमाश उसे पकड़ न ले।
सुनील ने बताया कि कई दिनों पहले तक मेरे परिचित महेश जीनवाल को रुपए उधार देता था। जब पता चला कि वह रुपयों का उपयोग जुआ-सट्टा खेलने में करता है तो उसे रुपए देना बंद कर दिए। इसके बाद उसने कई बार मुझे पर रुपए देने के लिए दबाव बनाया। उसने धमकी दी। कार के कांच फोड़ दिए। जब इसकी शिकायत हीरानगर थाने में की तो पुलिस ने उल्टा मुझे और मेरी पत्नी को ही बंद कर दिया।
बदमाश के डर से हमारी बेटी परीक्षा देने नहीं गई। पुलिस को भी शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कई बार महेश मेरी कारसदेव नगर स्थित कपड़े की दुकान पर आकर धमकी देता है। प्रशासन ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। महेश जीनवाल से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं हो सका।