भोपाल। लाेकायुक्त पुलिस ने किसान से अनुदान की किश्त जारी करने के एवज में राजधानी के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी भगत सिंह राय को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
रातीबड़ निवासी कन्हैया निंगवाल ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि ग्राम केकड़िया में निर्मित प्याज भंडारण केन्द्र के अनुदान की दूसरी किश्त चालीस हजार रुपए जारी करने के एवज में राय उनसे चालीस हजार रुपए मांग रहा है। इसके बाद टीम ने जाल बिछाकर राय को अपने कार्यालय के बाहर बुलवाया। इसके बाद कन्हैया ने उसे जैसे ही रुपए दिए राय को गिरफ्तार कर लिया गया।