ऑनलाइन बनवाइए ड्राइविंग लाइसेंस

नई दिल्ली। अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ का बार बार चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। अब मोबाइल फोन से भी लाइसेंस के लिए आप ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। अपने मोबाइल फोन से ही आप नया डीएल बनवाने से लेकर डूप्लीकेट, डीएल रिन्यूवल, डीएल ब्लॉकिंग से लेकर आरसी और नोड्यूस सर्टिफिकेट बनवाकर हासिल कर सकते हैं।

मोबाइल फोन पर डीएल बनवाने के लिए किन चीजों की होती है जरूरत, जानिए
ऑनलाइन यानी मोबाइल फोन अथवा कंप्यूटर के तहत डीएल बनवाने के लिए एड्रेस और फोटो आईडी प्रूफ की जरूरत होती है। हालांकि कई राज्यों में न्यूनत शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट तथा मेडिकल सर्टिफिकेट भी अनिवार्य होते हैं। एड्रेस और फोटो आईडी प्रूफ के लिए आप आधार कार्ड, पेन कार्ड, राशनकार्ड, बिजली-पानी,टेलीफोन बिल समेत 16 तरह के दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्र कर सकते हैं।

ऑन लाइन मोबाइल फोन पर डीएल बनवाने के लिए आपको अपने राज्य की ट्रांसपोर्ट कार्यालय की वेबसाइट फोन के ब्राउजर में ओपन करनी है। इसके बाद वेबसाइट पर दिया गया ऑनलाइन फॉर्म ओपन करना है। उसके बाद में उसमे चाही गई जानकारियां फिल करके उसें सबमिट कर दें। इसके बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें ओर चाहे गए दस्तावेजों और ट्रांसपोर्ट ऑफिस द्वारा निर्धारित फीस के साथ कार्यालय में जमा करवा दें।

एकबार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के बाद आपको 1 महिने में लर्निंस लाइसेंस दिया जाएगा। जिसके 1 महीने के बाद आपको ड्राइविंग टेस्ट और इंटरव्यू लिया जाएगा। ड्राइविंग टेस्ट और इंटरव्यू में पास होने के बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस भारतीय डाक द्वारा आपके घर भिजवा दिया जाएगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!