धार। जिले के मनावर में विश्व हिन्दू परिषद की शौर्य यात्रा के दौरान नारेबाजी और पथराव के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद गुस्साए लोगों ने आगजनी की।
विश्व हिन्दू परिषद की शौर्य यात्रा जब बस स्टैंड के पास से निकल रही थी, तभी अचानक नारेबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते पथराव होने लगा और हालात बिगड़ने लगे। नाराज भीड़ ने 4 दुकानों और 3 बाइक में आग लगा दी। इन लोगों ने एक बस में भी आग लगाने की कोशिश की। धार प्रशासन ने एहतियात के तौर पर धारा 144 लगा दी है। उधर इंदौर से भी पुलिस फोर्स को रवाना किया गया है।