भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर मांग की है कि मध्यप्रदेश एजेंसी फाॅर प्रमोशन आफ इन्फार्मेशन टेकनालाजी द्वारा आयोजित कम्पयूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा आयोजित कराई जायें एवं पूर्व में आयोजित 26 सितम्बर 2015 की परीक्षा की जांच कराई जायें । प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों द्वारा वसूली गई करोडो रूपये की राशि को मय ब्याज के वापस किया जायें ।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि शासन के विभिन्न विभागों /कार्यालयों में डाटा एंटी आपरेटर/आई.टी. आपरेटर/ सहायक ग्रेड-3 शीघ्र लेखक/ स्टेनो टायपिस्ट आदि पद हेेतु पहले हिन्द्र मुद्रलेखन शीघ्र लेखन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा पास करना अनिवार्य होता था परन्तु एस.टी.एफ द्वारा बोर्ड में बडा घोटाला पकडे जाने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने 1 जुलाई 2013 से इस टायपिंग बोर्ड को समाप्त कर हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया तथा 26 फरवरी 2015 को ज्ञापन जारी कर शासन के विभिन्न विभागों /कार्यालयों में डाटा एंटी आपरेटर/आई.टी. आपरेटर/सहायक ग्रेड-3 शीघ्र लेखक / स्टेनो टायपिस्ट आदि सहित संविदा नियुक्ति के लिये मध्यप्रदेश ऐजेंसी फार इन्फारमेशन टेक्नोजाली ( मैप आई.टी) द्वारा आन लाईन आयोजित कम्पयूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा पास करना जरूरी कर दिया।
संघ के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश ऐजेंसी फार इन्फारमेशन टेक्नोजाली ( मैप आई.टी) द्वारा आन लाईन आयोजित कम्पयूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा 26 सितम्बर 2015 को आयोजित की गई जिसमें करीब 25 हजार अभ्यार्थी पूरे मध्यप्रदेश से सम्मिलित हुए । भोपाल में ही लगभग 16000 लागों ने यह परीक्षा दी । एक अभ्यार्थी से न्यूनतम 700 रूपये शुल्क के रूप में लिया गया इस हिसाब से करोडों रूपये शुल्क के रूप में एकत्र किया गया । आन लाइन परीक्षा में अनेको तकनीकी खामिया उजागर हुई जिसके चलते परीक्षार्थियों ने जमकर चिल्लाचोट की । 3 माह से अधिक समय व्यतीत हो जाने के उपरांत भी आज तक उक्त परीक्षा का परीणाम घोषित नही किया गया ।
इसी प्रकार 18 अक्टूबर 2015 को भी परीक्षा आयोजित की जानी थी जिसके लिये भी हजारों अभ्यार्थियों ने करोडो रूपये परीक्षा शुल्क के रूप में जमा किये पर उक्त परीक्षा भी आज तक आयोजित ही नही की गई । इस प्रकार मध्यप्रदेश ऐजेंसी फार इन्फारमेशन टेक्नोजाली ( मैप आईटी) द्वारा कम्पयूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा के नाम पर करोडो रूपये जमा कर इस पर ब्याज की कमाई की जा रही है ।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश ऐजेंसी फार इन्फारमेशन टेक्नोजाली ( मैप आई.टी) से कम्पयूटर दक्षता प्रमाणीकरण प्रमाण प़त्र प्राप्त नही होने के कारण शासकीय विभागों /कार्यालयों में नियुक्त लगभग 5000 डाटा एंटी आपरेटर एवं सहायक ग्रेड - 3 कर्मचारियों की परीक्षा अवधि समाप्त नही की जा रही है जिससे इन कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि सहित अन्य लाभ प्राप्त नही हो रहे है और कर्मचारियों को बडी आर्थिक हानि उठाना पड रही है ।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर शीघ्र परीक्षाये आयोजित कराने, कर्मचारियों की परीविक्षा अवधि समाप्त करने एवं अभयार्थियों से जमा की गई परीक्षा शुल्क को ब्याज सहित वापस कराने हेतु निर्देष जारी करने का अनुरोध किया है ।