इंदौर। गर्लफ्रेंड की खातिर दो नाबालिग लड़कों ने अपने ही एक दोस्त को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।
पिछले दिनों गीता नगर के सौरभ उर्फ शोहराब की लाश स्कीम 78 पर एक गिट्टी के ढेर पर पड़ी मिली थी। उसकी शर्ट सहित अन्य कपड़े गायब थे। जांच में पता चला कि सौरभ की हत्या चंदन नगर व एरोड्रम में रहने वाले उसी के दो दोस्तों ने ईंट और पत्थर से सिर पर वार कर की है। दोनों नाबालिग हैं।
एक आरोपी को पुलिस ने झाबुआ से पकड़ा है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि सौरभ का भाई हत्या के एक आरोपी की गर्लफ्रेंड को परेशान कर रहा था। इस मामले में लड़की ने चंदन नगर थाने में छेड़छाड़ की शिकायत भी कराई थी। दोनों ने सौरभ को बातचीत करने के लिए स्कीम 78 में बुलाया था।
वहां तीनों ने मिलकर शराब पी। बातचीत में गर्लफ्रेंड की बात निकली। दोनों ने सौरभ को कहा कि वह उसके भाई को समझाए कि प्रेमिका की ओर वह आंख उठाकर नहीं देखे। इस बात पर उनके बीच कहा-सुनी हो गई। गुस्से में दोनों ने सौरभ के सिर पर ईंट व पत्थर मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने सौरभ के कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।
दोनों आरोपियों की उम्र साढ़े 15 और 16 साल
पुलिस ने बताया कि सौरभ का जिन लड़कों ने कत्ल किया वह साढ़े 15 और 16 साल के हैं। टीम ने लाश मिलने के बाद करीब 40 दोस्तों की लिस्ट बनाकर उनसे पूछताछ की थी। तब दोनों आरोपी गायब थे। शक के आधार पर एक आरोपी को पकड़ा। उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने दूसरे साथी का नाम भी उगल दिया।