भोपाल। प्रायवेट इंजीनियरिंग कालेजों में टीचर्स एलिजविल्टी टेस्ट (टी.ई.टी.) उत्तीर्ण व्यक्ति ही शिक्षक के रूप में कार्य करेंगे। टेस्ट 21 फरवरी को होगा। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा प्रायवेट पॉलीटेक्निक कॉलेज और आई.टी.आई में भी शिक्षकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने इसी तरह की चयन प्रक्रिया अपनायी जाये। श्री गुप्ता ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में बताया गया कि परीक्षा प्रणाली में सुधार के लिए राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा क्रेडिट बेस्ड च्वाइस सिस्टम लागू किया गया है। परीक्षा केन्द्रों में सी.सी.टी.व्ही. केमरा लगवाये गये हैं। अगले शैक्षणिक सत्र से प्रेक्टिकल के इंटरव्यू ऑनलाइन होंगे। पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों में 314 व्याख्याता की भर्ती हो चुकी है। इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के सहायक प्राध्यापकों की भर्ती भी शीघ्र गेट-2016 के परीक्षा के आधार पर की जायेगी।
वर्तमान सत्र में ही शहडोल एवं झाबुआ में नये इंजीनियरिंग कॉलेज प्रारंभ किये गए। रूसा में धार तथा एनटीपीसी के सहयोग से शिवपुरी में इंजीनियरिंग कॉलेज शुरू किया जा रहा है। प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज में वाई-फाई केम्पस और स्मार्ट क्लास रूम स्थापित किये जा चुके हैं।
श्री गुप्ता ने कौशल विकास विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की। बैठक में संचालक कौशल विकास श्री एम. सिबि चक्रवर्ती और संचालक तकनीकी शिक्षा डॉ. आशीष डोंगरे और अपर सचिव श्री सुनील गुप्ता उपस्थित थे।