
सिंधिया ने बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में 'कैलासा बास्केटबॉल एरेना' के शिलान्यास समारोह में कहा, 'मैंने अपने खेल जीवन में साथी खिलाडिय़ों को पक्षपात और भाई-भतीजावाद का शिकार होते देखा है। ' उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से आर्थिक मदद में कमी के चलते हम खिलाड़ी जैसे तैसे अपना काम चलाते थे। हम खिलाड़ी ही जानते थे कि हमारी और हमारे घोड़ों की खुराक का इंतजाम किस तरह किया जाता था। जब हम खिलाड़ी अपनी समस्याएं लेकर मंत्री के पास जाते थे, तो उसके दरवाजे बंद मिलते थे।
खेल मंत्री ने कहा, 'मैंने अपने खेल जीवन में खिलाडिय़ों के साथ अन्याय होते देखा है। इसलिए खेल मंत्री बनने के बाद मैंने तय किया है कि मैं अपने देख के खिलाडिय़ों के साथ अन्याया नहीं होने दूंगी। मैंने अपने कोचों को साफ बता दिया है कि खिलाडियों के चयन में भाई-भतीजावाद और किसी तरह की अनुचित सिफारिश बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।