मंत्री से नाराज, मंच से उतर कर चली गईं बीजेपी विधायक

गुना। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले निर्माणकार्यों का प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव जिला मुख्यालय में जब शिलान्यास कर रहे थे तो उनकी ही पार्टी की विधायक ममता मीणा ने विपक्षी की भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र के शिलान्यास चांचौड़ा में ही होने चाहिए और वे मंच से उतरकर प्रोग्राम का बहिष्कार कर चली गईं।

जिले की गुना, चांचौड़ा, बमौरी और राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में कई निर्माण कार्य होने हैं। इनका शिलान्यास आज जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव की मौजूदगी में होना था और उनके पास समय की कमी के चलते जिला मुख्यालय पर ही सभी स्थानों के शिलान्यास मंगा लिए गए थे। प्रोग्राम चल रहा था था और चांचौड़ा क्षेत्र की बीजेपी विधायक ममता मीणा को संबोधन के लिए बुलाया गया।

ममता मीणा ने माइक थामते ही धाराप्रवाह गति से बोलना शुरू किया और कहा कि उनके क्षेत्र के शिलान्यास यहां नहीं होने चाहिए। जब उन्हें प्रभारी मंत्री भार्गव ने रोकने का प्रयास किया तो उनसे भी वे बहस करने लगीं। यही नहीं उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र के शिलान्यास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुलाकर करा लेंगी। वे नाराज होकर मंच से कार्यक्रम के बहिष्कार की बात कहते हुए चली गईं।

ममता मीणा के इस अप्रत्याशित व्यवहार से न केवल कार्यक्रम के आयोजक बल्कि प्रभारी मंत्री भी अचंभित रह गए। प्रोग्राम में गुना के विधायक पन्नालाल शाक्य और ममता मीणा भर पहुंची थी जबकि कांग्रेस के बमौरी विधायक महेंद्र सिंह सिसौदिया और राघौगढ़ के जयवर्द्धन सिंह तो वैसे ही नहीं आए थे। ममता मीणा के व्यवहार से वहां मौजूद भी अवाक रह गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!