भोपाल। मप्र स्वर्णकार समाज का 10 जनवरी से शुरू होने वाला दो दिवसीय कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। मप्र स्वर्णकार समाज कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा सोनी के अनुसार बैठक में विभिन्न कारणों को लेकर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से कार्यक्रम निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। यह कार्यक्रम अब संभवत अप्रैल में होगा। बैठक में आरसी सोनी, ओपी सोनी, विनोद सोनी, पीएन स्वर्णकार सहित समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।