त्रिस्तरीय पंचायतीराज संगठन की कोर कमेटी की बैठक 4 जनवरी को

भोपालः पंचायतीराज के अधिकारो की बहाली को लेकर पिछले छह माह से आंदोलनरत त्रिस्तरीय पंचायतीराज संगठन की कोर कमेटी की आवष्यक बैठक कल चार जनवरी को राजधानी भोपाल के जवाहर चैक स्थित ठेगढी मजदूर भवन मे रखी गई हैं। 

पंचायतीराज संगठन के अध्यक्ष अभय मिश्रा ने बताया कि संगठन अब अपने अधिकारो को के लिए आर पार की लडाई लडने का मन बना चुका हैं क्यो कि प्रदेश  सरकार लगातर आंदोलन करने के बावजजूद भी पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार देने के बजाय सिर्फ आष्वासन देकर उनके साथ छल कर रही है। एैसे मे कल चार जनवरी को पंचायत संगठन की कोर कमेटी की बैठक में 26 जनवरी को सामूहिक इस्तीफे देने पर विचार किया जायेगा इतन ही नही पाॅच जनवरी से प्रदेश  भर में पंचायतीराज बचाओ अभियान के तहत स्वराज यात्राए निकालने की भी कार्य योजना बनाई जाएगी। 

संगठन के संयोजक डी पी धाकढ ने कहा कि रतलाम झाबुआ की हार के बाद भी प्रदेश  सरकार को पंचायतीराज के जनप्रतिनिधियो की ताकत का अहसास नही हुआ हैं एैसे मे कल कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश  भर से 500 से भी कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित होकर आंदोलन की आगामी रणनीति पर चर्चा करेगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!