जबलपुर। कांग्रेस के पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष रूपेंद्र पटैल पर नौकरानी के बेटे ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने 377 का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रूपेंद्र पटैल के घर में काम करने वाली महिला के आठ साल के बेटे ने बताया कि रूपेंद्र ने उसके साथ आप्राकृतिक कृत्य किया है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। विदित हो कि विधानसभा चुनाव 2013 में रूपेंद्र पनागर विधानसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी था।