अतिथि शिक्षक हड़ताल पर, सरकारी स्कूलो में हुई पढ़ाई प्रभावित

जावर। म.प्र. अतिथि शिक्षक संघ भोपाल के बेनर तले जावर तहसील के अतिथि शिक्षको ने भी अपनी मांगो को लेकर जावर तहसीलदार आशुतोष शर्मा को मुख्यमंत्री माननीय शिवराजसिंह चौहान के नाम एक लिखित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में अपनी प्रमुख मांग का उल्लेख करते हुवे मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया कि हम लोग पिछले 5 वर्षो से निम्न मानदेय पर अपनी सेवाये शिक्षा विभाग में दे रहे हैं। मात्र 100 से 150 रूपये प्रति कार्य दिवस के मान से हमे मानदेय का भुगतान किया जा रहा हैं जो शासन से निर्धारित मजुदरी से भी कम हैं। ज्ञापन में माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अतिथि शिक्षको को गुरूजियो की तरह संविदा शाला शिक्षक बनाया जाने के आदेश का पालन किया जावे। ज्ञापन में मांग कि दिनांक 17.01.2016 तक हमारी मांगों पुरा नही किया गया तो 18 जनवरी से भोपाल में शक्ति प्रदर्शन करने को मजबुर होना पड़ेगा। अतिथि शिक्षको के हड़ताल पर जाने से सरकारी स्कूलो में पढ़ाई प्रभावित होने लगी हैं। 

ज्ञापन सौपने वालो में सर्वश्री सचिन खत्री, गजराज गुजर, राजेन्द्र मालवीय, कृष्णपाल ठाकुर, मनोहर प्रजापति, बलवान सिंह मालवीय, चेतनसिंह ठाकुर, प्रवीण वशिष्ट, महेश परिहार, दिनेश मालवीय, कन्हैया लाल, अनवर हुसैन, पप्पु पलासिया, चेतन ठाकुर, हरीश परमार, कमलेश खत्री, जयन्त गुप्ता, जीवनसिंह भटुनिया, रतनसिंह परिहार, रंजना मालवीय, अनीता सेंधव, सरोज ठाकुर, जीवनसिंह बामनिया जोगेन ठाकुर, राजेन्दसिंह ठाकुर, आमीन खां, इमरान खां, जीवनसिंह, लोकेन्द्रसिंह, धर्मेन्द्र कुमार, गोलू ठाकुर, वीरेन्द्र सिंह ठाकुर आदि शामिल हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!