
इधर, लंबे समय बाद इस तरह के राजनीतिक हालत बने हैं कि बड़े नेताओं के बीच खींचतान हो रही है। भाजपा ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुनावत और महामंत्री अरविंद भदौरिया को जिम्मेदारी सौंपी है कि आमराय से चुनाव कराएं। लिहाजा दोनों ने दावेदारों से वापसी के फॉर्म भी भरवाकर अपने पास रख लिए हैं। अध्यक्ष पद के लिए भी 6 लोगों ने नामांकन भरे हैं, इसमें दीपक जोशी भी शामिल हैं। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए 20 उम्मीदवार सामने आए हैं। यदि चुनाव की स्थिति बनती है तो 384 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चीफ कमिश्नर पद के लिए भाजपा की ओर से पारस जैन का नाम आगे किया गया है। पूर्व सांसद जितेंद्र प्रताप सिंह का दूसरा गुट इसके खिलाफ है। हालांकि जैन का पलड़ा भारी बताया जा रहा है। इसी तरह अध्यक्ष पद के लिए राज्यमंत्री दीपक जोशी ने नामांकन भरा है।
चीफ कमिश्नर के लिए - नानाभाऊ मोहोड़ (विधायक), रेशु राजावत, जितेंद्र प्रताप सिंह बुंदेला, मनीष अग्रवाल, भंवर शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, अशोक अर्गल, पारस जैन, दीपक जोशी, दलबीर सिंह राघव व मनोज जोशी।
अध्यक्ष - नानाभाऊ मोहोड़, पारस जैन, दीपक जोशी, जितेंद्र प्रताप सिंह बुंदेला, अशोक अर्गल व दलबीर सिंह राघव।
उपाध्यक्ष - लता वानखेड़े, संध्या जायसवाल, रेशु राजावत, भवानी शंकर शर्मा (विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा के भाई), मनीष अग्रवाल, दिलीप मेहता, रमा मिश्रा, सरोज राजपूत, कैलाश मिश्रा, सीमा सोनी, दीपक जोशी, जितेंद्र प्रताप सिंह बुंदेला, विनोद तिवारी, चंद्रप्रकाश शिवहरे, रमेशचंद शर्मा, श्री प्रकाश चित्तौड़ा, नानाभाऊ मोहोड़, अशोक अर्गल, दलबीर सिंह राघव व रमाशंकर तिवारी।