
जिले के नालछा में लोक सेवा केन्द्र शुरु करने के लिए लोकसेवा प्रबंधक रश्मि रेशवाल ने डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी. फरियादी ऋतुराज ने रश्मि रेशवाल की पूरी बातचीत मोबाइल पर रिकार्ड कर ली. कलेक्टर जयश्री कियावत से इस मामले की शिकायत कराई गई. शिकायतकर्ता ने कलेक्टर को मोबाइल रिकार्डिंग का आडियो भी उपलब्ध करवाया था. जिस पर कलेक्टर ने खुद जांच करते हुए रश्मि रेशवाल को दोषी पाया. इसके बाद उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया.