वाट्सएप पर वायरल होंगे शनिचरा मंदिर विशेष आरती के वीडियो

मुरैना। उज्जैन महाकाल की तरह अब मुरैना के शनिचरा मंदिर के भी दैनिक श्रृंगार की तस्वीरें वॉट्सएप पर शेयर की जाएंगी. इसके लिए मंदिर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, शनिचरा मंदिर की तस्वीरें शेयर करने के लिए वाट्सएप पर विशेष ग्रुप बनाया जाएगा. जिसमें प्रशासन से जुड़े अधिकारी रोज फोटो सेंड करेंगे. साथ ही रोज होने वाली विशेष आरती के वीडियो भी ग्रुप में शेयर किए जाएंगे. इस सेवा को शनिचर अमावस्या के बाद शुरू किए जाने की योजना है. मंदिर प्रशासन के अनुसार, मुरैना के ऐंती में स्थित त्रेतायुगीन शनिचर मंदिर में देश भर से लोग पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. इन्हीं श्रद्धालुओं के लिहाज से प्रशासन ने वाट्सएप की सुविधा शुरू करने का फैसला लिया है. ताकि भक्तों को रोज भगवान के दर्शन हो सकें. 

अब रोज वॉट्सएप पर दर्शन देंगे शनिदेव
मुरैना के ऐती गांव के पास स्थित देश के सबसे प्राचीन शनि मंदिर पर शनिवार को मेले का आयोजन हुआ. शनिचरी अमावस्या के अवसर पर देशभर से लाखों श्रद्धालु शनि देव के मंदिर पहुंचे. इस दिन शनि देव की पूजा करना विशेष लाभकारी माना जाता है.

412671 कलेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि शनि मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा भारी मात्रा में फूल चढ़ाये जाते हैं, जिन्हें बाद में मंदिर के आसपास ही फेंक दिया जाता है. साथ ही शनि मंदिर पर दर्शन करने वाले श्रद्धालु अपना मुंडन कराते हैं और पुराने कपड़े भी छोड़ जाते हैं. इन सारी बेकार पड़ी चीजों से मंदिर परिसर में गंदगी फैलती है.
इस सारी गन्दगी को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत गड्डा खोदकर उसमें डाला जाएगा, जिससे कुछ समय बाद उससे खाद तैयार हो जायेगी. जिसे आसपास के इलाको में रहने वाले किसानों को मुफ्त दिया जाएगा.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!