
पीड़ित किशोरियों के मुताबिक वो बरसाली गांव में गन्ना कटाई की मजदूरी के लिये गई थी . शुक्रवार की सुबह अचानक कुछ युवक आए और सारे मजदूरों को पीटना शुरु कर दिया. इस बीच इन तीन किशोरियों को कुछ युवक उठाकर गन्ने के खेत में ले गए और इनके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. जिस खेत में ये वारदात हुई है उस खेत के मालिकाना हक को लेकर एक दबंग परिवार के दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है. फिलहाल खेत पर इनमें से एक पक्ष का कब्जा है. जिन्होंने खेत को ठेके पर दे रखा था.