
पिछले दिनों जर्मनी के कोलोंग में एक महिला के साथ अरब से आए पुरुषों के एक समूह ने बलात्कार किया था। जब जर्मनी की पुलिस की ओर से इसकी जांच की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह की कई घटनाएं कुछ दिनों के अंदर जर्मनी के कई शहरों में देखने को मिली हैं। इसके पीछे उन्होंने यूरोप में बढ़ रहे रिफ्यूजी संकट का हवाला दिया है।
जर्मनी के बर्लिन, हैमबर्ग, बेलफेल्ड, फ्रैंकफर्ट, ड्यूसेलडोफ और स्टूटगार्ट से भी ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं जिनमें जर्मनी की महिलाओं के साथ पुरुषों के एक बड़े समूहों की ओर से बलात्कार किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं ऑस्ट्रिया और स्विटजरलैंड से भी इस तरह की घटनाओं की जानकारी मिली है। जिन महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया, उन्होंने पुलिस के सामने अपनी दर्दनाक कहानी को बयां किया है।
आपको बता दें कि वर्ष 2013 में इजिप्ट की राजधानी काइरो के तहरीर स्क्वायर पर जब विरोध प्रदर्शन हो रहे थे तो उस समय भी वहां पर कुछ विदेशी पत्रकारों के साथ बलात्कार किया गया था। इसकी रिपोर्ट्स आने के बाद इंटरनेशनल कम्यूनिटी की ओर से इजिप्ट पर कार्रवाई का दबाव भी डाला गया था।