भोपाल। शिक्षक को स्वतंत्र रूप से शैक्षणिक कार्य में लगाया जाये। इससे शिक्षा के स्तर का उन्नयन होगा। उच्च एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी मॉडल स्कूल में 'शाला सिद्धि-हमारी शाला ऐसी हो' पर उन्मुखीकरण कार्यशाला में बोल रहे थे।
श्री जोशी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नयी इबारत लिखने के प्रयास तभी सफल होंगे जब सभी मिलकर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा 'मूल्यांकन से उन्नयन' के लिये बनायी गयी कार्य-योजना का पूरी तरह से अध्ययन कर उसका अक्षरश: क्रियान्वयन करें। श्री जोशी ने कहा कि शिक्षकों से हम आदर के साथ कार्य करवाना चाहते हैं।
आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने कहा कि उन्नयन अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है। यह सिर्फ डण्डे के बल पर नहीं चलायी जा सकती। उन्होंने कहा कि अपनी कमियाँ पहचानें और उन्हें सुधारने का प्रयास करें।