
यौन हिंसा को लेकर स्कूल में दिए दिए लेक्चर के बाद नाबालिग लड़कियों ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी। आरोपी की पहचान महेश अमबादास के रूप में हुई है, जो एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता है और फैक्ट्री के पास में ही मुलुंद में रहता है। वहीं पास में ही 11 और 12 साल की स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग भी रहती हैं।
जिस वक्त पुलिस अफसर स्कूल में यौन हिंसा को लेकर लेक्चर दे रहे थे, तभी 11 साल की स्कूल छात्रा ने बताया कि 'दादा' उसके और उसकी दोस्ती के पिछले पांच महीने से रेप कर रहा है। और वह हम दोनों को धमकाते हुए कहता है कि इस बारे में किसी को भी मत बताना।
उसी दौरान स्कूल के टीचरों ने नाबालिगों के माता-पिता को स्कूल में बुलवाया और इस वारदात के बारे में सारी जानकारी दी। उसी दौरान नाबालिगों के माता-पिता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया।
आरोपी महेश के खिलाफ धारा 376(2) (i) (j) (m) (रेप) और 506 भारतीय दंड सहिंता की तहत धारा 4,8 और 10 (POCSO) 2012 के तहत केस दर्ज किया गया है।
आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। वहीं पुलिस इस बात की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है कि कहीं महेश दूसरे नाबालिग बच्चों के साथ तो रेप नहीं करता था।