
म प्र अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविन्द अवस्थी ने बताया कि शिवपुरी जिले में शिक्षा विभाग द्वारा जिला पंचायत के माध्यम से नवम्बर माह में अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक पद पर पदोन्नति हेतु अनंतिम सूची जारी की गई थी जिसमें सुधार हेतु अध्यापकों ने अपनी आपत्तियां दर्ज कराईं थीं लेकिन कुछ दिनों पूर्व जारी विषयवार वरिष्ठता सूचियों में अध्यापकों की वरिष्ठता नियुक्ति दिनांक से न मानकर मनमाने तरीके से बाद की मानी जा रही है जिससे सैकड़ों अध्यापक पदोन्नति से वंचित हो रहे हैं !
नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने के शासन द्वारा स्पष्ट आदेश होने के बाद भी इसका लाभ अध्यापकों को नहीं मिल पा रहा है! विभाग द्वारा की गई गलती को सुधरवाने हेतु अध्यापक जिला पंचायत और डी ई ओ कार्यालय में चक्कर लगा रहे हैं ! अध्यापकों को जिस तारीख से नियुक्ति दिनांक मानकर शासन द्वारा वेतन भुगतान किया गया है उसे न मानते हुए मनमाने तरीके से बाद की तारीखों को वरिष्ठता दिनांक माना जा रहा है इसके लिए पूरे प्रमाण अध्यापकों द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे हैं लेकिन उनकी आपत्ति को दरकिनार करते हुए नहीं माना जा रहा है, जिसके कारण सैकड़ों अध्यापक पदोन्नति सीनियर होने पर भी नहीं हो पा रही है । गत दिवस अनेक अध्यापकों ने जिला पंचायत और जिलाधीश महोदय के यहाँ आवेदन देकर पदोन्नति में की जा रहीं विसंगतियों को दूर करने की मांग की है ।तथा सुधार न होने पर न्यायालय में जाने की बात कही है।