अतिथि शिक्षक अान्दोलन: हरदा में धरना प्रदर्शन

विवेक गुप्ता/हरदा। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ जिला हरदा के बेनर तलें हरदा जिले के स्कुलों मे कार्यरत अतिथि शिक्षक एवं शिक्षिकाओ  के द्वारा बलराम चौक हरदा मे अनिश्चित कालीन शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।विदित हो कि अतिथि शिक्षक विगत 7-8 वर्षो से अपनी मांगो को लेकर निरंतर प्रयासरत है ।अतिथि शिक्षक  संघ के ज़िला अध्यक्ष सादिक  खान ने बताया कि  जिले के सभी अतिथि शिक्षक अपनी मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना कर रहे है।

जिनकी मुख्य मांगे इस प्रकार से है।
1. पद का स्थायित्व 
2. 12 माह का सेवाकाल,12 माह का वेतन
3. गुरूजी की तरह संविदा शिक्षक बनाया  जाए
4. माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश का सरकार पालन करे।

विदित हो की इस सम्बन्ध मे अतिथि शिक्षको ने म.प्र.सरकार को भी कई बार ज्ञापन भी दिये  है,किन्तु माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी चौहान द्वारा आश्वासन के आलावा कुछ नही दिया गया। इस कारण अतिथि शिक्षक संघ द्वारा पूरे म.प्र. मे एक साथ शालाओ के बहिष्कार एवम् धरना प्रदर्शन किये जा रहे है ।तथा आगामी 12 जनवरी  को पथयात्रा कर भोपाल मे धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।कल संघ द्वारा धरना स्थल पर जिले के समस्त् अतिथि शिक्षको को एकत्रित होने का आह्वान संघ द्वारा किया गया है।

धरना स्थल पर पहुचे श्री पटेल
अतिथि संघ के धरना स्थल पर अतिथियों की पीढ़ा को समर्थन देने  वरिष्ट नेता श्री पुरुषोत्तम जी पटेल पहुचे। जहा उनके द्वारा अतिथि शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी  मांग जायज है।आज इस बढती महगाई में बहुत ही कम मानदेय में अतिथि शिक्षक अपनी सेवाए दे रहे है। इतने कम वेतन में आतिथि शिक्षको द्वारा  कार्य करने की श्री पटेल ने सराहना की तथा इन मांगो को माननीय मुख्य मन्त्री जी तक पंहुचाने का पूर्ण प्रयास करने का आश्वासन दिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!