
मुख्यमंत्री के बुलावे पर विधायक श्री जैन मंगलवार को भोपाल पहुंचे। शाम 7.40 बजे मुख्यमंत्री निवास पर शहर के विभिन्न मुद्दों पर 15 मिनट तक चर्चा की। विधायक ने मुख्य रूप से एस्सेल बिजली कंपनी से लोगों की पीड़ा मुख्यमंत्री को बताई। उनका कहना था बिलों में गड़बड़ी और मेंटनेंस के नाम पर शहर के लोगों को हर दिन 6 से 8 घंटे बिजली कटौती का दंश झेलना पड़ रहा है। जनता अब और बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आश्वासन दिया कि हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। शहर की जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
विधायक श्री जैन ने डेयरी और मीट मार्केट के विस्थापन और ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के बारे में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों शहर से जुड़ी समस्याएं हैं। नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त विवेक अग्रवाल को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। विधायक श्री जैन ने झील में लाखा बंजारा की प्रतिमा लगाने और गौर स्मारक बनाने के लिए शहर के आसपास जमीन आवंटित करने का सुझाव दिया। दोनों मामलों में मुख्यमंत्री ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।