अध्यापक वेतन विसंगती दूर करने स्कूल शिक्षा मंत्री ने आयुक्त को लिखा पत्र

भोपाल। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन ने अध्यापक वेतन विसंगती दूर करने को लेकर लोकशिक्षण आयुक्त को पत्र लिखा। उक्त संम्बन्ध मे अध्यापक मोर्चे के संरक्षक मनोज मराठे ने बताया की अध्यापक संवर्ग को 1 जनवरी 2016 से ६ टवे वेतन मान एक मुस्त देने की घोषणा की परन्तु उक्त सम्बन्ध मे प्रस्ताव मे सहायक अध्यापक व वरिष्ठ अध्यापको के वेतननमान मे विसंगती को लेकर सोशल मिडिया व समाचार पत्रो के माध्यम से विऱोध जताया गया. 

इसी के चलते अध्यपक संविदा शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यष श्री राकेश पाण्डे के पत्र के संर्दभ मे उक्त विसंगती को लेकर आयुक्त लोकशिषण महोदय को पत्र क्र 6563 दिनाक 8-1-16के तहत मंत्री महोदय ने अध्यापक संवर्ग को दिये जा रहे ६टवे वेतनमान मे हो रही वेतन विसंगती को दूर करने हेतु वित्त विभाग के परिपत्र दिनांक २० अगस्त २००९ के अनुसार सहा अध्यापक का वेतन बैड ५२०० -२०२००मे मुल वेतन ७४४०एव वरिष्ठ अध्यापक को वेतन बैड ९३००-३४८००मे मूलवेतन रू १०२३१को लेकरउक्त वेतन विसंगती का शीघ् निराकरण करने को पत्र लिखा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!