
इसी के चलते अध्यपक संविदा शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यष श्री राकेश पाण्डे के पत्र के संर्दभ मे उक्त विसंगती को लेकर आयुक्त लोकशिषण महोदय को पत्र क्र 6563 दिनाक 8-1-16के तहत मंत्री महोदय ने अध्यापक संवर्ग को दिये जा रहे ६टवे वेतनमान मे हो रही वेतन विसंगती को दूर करने हेतु वित्त विभाग के परिपत्र दिनांक २० अगस्त २००९ के अनुसार सहा अध्यापक का वेतन बैड ५२०० -२०२००मे मुल वेतन ७४४०एव वरिष्ठ अध्यापक को वेतन बैड ९३००-३४८००मे मूलवेतन रू १०२३१को लेकरउक्त वेतन विसंगती का शीघ् निराकरण करने को पत्र लिखा।