कार्मल काॅन्वेंट के छात्र की सरेराह किडनैपिंग

भोपाल। रतनपुर के कार्मल काॅन्वेंट स्कूल में दसवीं के छात्र को पांच छात्रों ने उसके पिता के सामने से ही अगवा कर लिया। उसे शहर की सड़कों पर घुमाते हुए पीटते रहे। करीब 45 मिनट बाद आशिमा मॉल के पास छोड़ा और कार लेकर भाग निकले। वजह सिर्फ इतनी थी कि उसने अपनी सीनियर छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध किया था। बागसेवनिया पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खुलेआम गुंडागर्दी करने वाले ये छात्र अब खुद को नाबालिग बता रहे हैं। 

2सी, साकेत नगर निवासी असीम पाल रायपुर में कॉन्ट्रेक्टर हैं। उनका 15 वर्षीय बेटा सौरभ रतनपुर कार्मल काॅन्वेंट में कक्षा दसवीं का छात्र है। टीआई एलएस डांगुर के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे स्कूल की छुट्टी होने पर वह स्कूल बस से घर लौट रहा था। 11 मील के पास बस रुकी, तभी पांच लड़के बस में जा घुसे। सौरभ से वे हाथापाई करते इससे पहले ही बस में सवार स्कूल के स्टाफ ने उन्हें डांट दिया। 

इसके बाद आरोपी बस से उतरकर चले गए। बस ने छात्र को एम्स चौराहे पर छोड़ा। यहां असीम अपने बेटे का इंतजार कर रहे थे। तभी आई-20 कार में सवार पांचों लड़के आए और असीम के सामने से सौरभ को अगवा कर ले गए। 

नाबालिग हैं सभी आरोपी छात्र: 
पुलिस ने सौरभ की शिकायत पर पांचों लड़कों के खिलाफ अपहरण, मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पांचों को गिरफ्तार कर उनकी कार भी जब्त कर ली गई है। इनमें पहला विकास (परिवर्तित नाम) लिटिल फ्लावर स्कूल (दसवीं), दूसरा राजुल टीएन कान्वेंट स्कूल (दसवीं), तीसरा नकुल केएम कान्वेंट स्कूल (12वीं) में पढ़ता है। चौथा आरुष आइसेक्ट यूनिवर्सिटी (बीकॉम द्वितीय वर्ष) का छात्र है और पांचवां सुमित आइसेक्ट यूनिवर्सिटी (बीई प्रथम वर्ष) का छात्र है। सभी की उम्र 18 वर्ष से कम बताई जा रही है। इसलिए उनके परिवर्तित नाम दिए गए हैं। 

हफ्तेभर से ढूंढ रहे थे पीटने का मौका 
आरोपियों में से एक छात्र सौरभ के ही स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा से छेड़छाड़ करता था। अक्सर वह छात्रा का पीछा भी करता था। इसे लेकर सौरभ ने हफ्तेभर पहले आरोपी की हरकत का विरोध किया था। आरोपी को यही बात नागवार गुजरी। तभी से वह सौरभ को पीटने का मौका तलाश रहा था। मंगलवार को उसने अपने चार साथियों को बुलाया और वारदात को अंजाम दिया।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!