
जानकारी के मुताबिक, भौरी इलाके में गुरुवार सुबह डिस्टेम्पर फैक्ट्री के एक हिस्से में अचानक आग लग गई. यहां कलर बनाने के काम में जुटे कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि चंद मिनटों में ही पूरी फैक्ट्री आग की लपटों से घिर गई. खजूरी थाना क्षेत्र के तहत आने वाली इस फैक्ट्री पर आग पर काबू पाने के लिए राजधानी भोपाल से फायर बिग्रेड की पांच दमकल मौके के लिए रवाना की गई है.
अभी आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. अंदेशा जताया जा रहा है कि आग की वजह से फैक्ट्री को लाखों रुपयों का नुकसान पहुंचा है.