
रतलाम में राज्य-स्तरीय विज्ञान मेले के समापन समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे स्कूली शिक्षा मंत्री पारस जैन ने इस बात की जानकारी दी. इसी के साथ स्कूल के लिए भी नई नीति लागू होने जा रही है. जिन सरकारी स्कूलों में बच्चे कम हैं, उन बच्चों को पास के अच्छे स्कूल में पढ़ाया जाएगा. इस तरह की नई नीति अब स्कूली शिक्षा विभाग जल्द ही प्रदेश में लागू करने जा रहा है. पारस जैन ने बताया कि इस नीति के लिए प्रदेश के बैतूल सहित एक अन्य जिले का चयन किया गया है.
राज्य स्तरीय विज्ञान मेले के समापन में स्कूली शिक्षा मंत्री ने पूरे प्रदेश से आए 27 विजेताओं को पुरस्कृत भी किया. इस विज्ञान मेले में उज्जैन ने सर्वश्रेष्ठ जोन का खिताब भी हासिल किया.