
पीएससी ने बुधवार देर शाम नोटिफिकेशन जारी किया। वेबसाइट पर सूची भी जारी की गई है, जिसमें 2010 से 2015 तक निरस्त हुई 10 परीक्षाओं के नाम हैं। निर्देशित किया गया है कि जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओं के लिए जमा किया गया शुल्क वापस पाना चाहते हैं, वे आयोग में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। शुल्क वापसी के आवेदन के लिए 17 फरवरी तक का समय दिया गया है। वेबसाइट पर एक प्रारूप डाला गया है, जिसे आवेदक को पीएससी कार्यालय में पेश करना होगा।
इसमें तत्कालीन परीक्षा के ब्योरे से लेकर आवेदन क्रमांक और बैंक खाते का विवरण शामिल है। आवेदन मिलने के बाद संबंधित के खाते में महीनेभर में पैसा जमा कर जाएगा। आयोग के सचिव मनोहर दुबे के मुताबिक तय प्रोफार्मा में आवेदन शुल्क वापसी के लिए आवेदन किया जा सकता है। पैसा शासन के पास चला जाता है लेकिन आयोग ने चर्चा कर ली है। पूरी फीस वापस की जाएगी। इससे आयोग की मंशा भी साफ हो जाएगी कि हम छात्रों से पैसा कमाने के लिए नहीं हैं।