
छात्राओं के साथ छात्रों ने भी मिलकर अपने स्कूल-राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय को ताला जड़ दिया। बाजार बंद करा दिया, मुख्य सड़क पर पत्थर लगा रास्ता राेक दिया। छात्र-छात्राओं के विरोध के बाद आरोपी शिक्षकों को एपीओ करने की तैयारी है। वहीं विद्यार्थियों की मांग है-अगर आरोपियों को हटाया नहीं गया तो स्कूल को दोबारा नहीं खोलने देंगे।
आरोपी टीचरों को एपीओ किया जाएगा
फागी के तहसीलदार बलवीर सिंह चौधरी ने कहा, जिन टीचरों पर छात्रों ने आरोप लगाया हैं उन्हें शीघ्र ही एपीओ कराकर नए टीचरों को लगाया जाएगा। खाली पदों व छात्राओं की समस्या से जिला कलेक्टर व शिक्षा मंत्री को अवगत कराया जाएगा।
आरोपी शिक्षक बोला-मैंने किसी को नहीं छेड़ा आरोप झूठे हैं
आरोपी रघुनाथ जाट मैंने किसी भी छात्रा को नहीं छेड़ा। मेरे ऊपर यह सब आरोप झूठे लगा रहे हैं। ग्रामीण मुझे झूठे मामले में फंसा कर यहां से हटाना चाहते हैं, लेकिन मैं नहीं हटूंगा।
तहसीलदार ने आक्रोशित विद्यार्थियों व ग्रामीणों को शांत कर गेट पर लगे ताले को खोलकर छात्रों की पढ़ाई शुरू करवाई। तहसीलदार ने जिला शिक्षा अधिकारी को आरोपी शिक्षक रघुनाथ जाट व प्रहलाद शर्मा को एपीओ करने के निर्देश दिए।