भोपाल। लखनादौन से निर्दलीय विधायक के भोपाल स्थित सरकारी आवास से पुलिस ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि विधायक का भतीजा यहां जुआ खिला रहा था। पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
हबीबगंज थाना प्रभारी सुधीर अरजीरिया ने बताया कि मुखबीर से उन्हें सूचना मिली थी कि विधायक दिनेश राय मुनमुन के शिवाजी नगर स्थित आवास पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और 10 जुआरियों को धर दबोचा। पुलिस ने जुआरियों के पास से 22 हजार 500 रुपए भी बरागद किए है। विधायक का भतीजा राहुल राय जुआ खिला रहा था। पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत इन जुआरियों पर कार्रवाई की है।