
पिपलानी थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हथाईखेड़ा डेम के पास एक युवक का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला। शव के दोनों हाथ पीछे बंधे हुए थे और मुंह पर काली पट्टी बंधी थी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ने युवक की हत्या कर यहां फेंका है। पुलिस ने शव की शिनाख्त अमिताभ के रूप में की है। अमिताभ 23 तारीख से घर से लापता था और 25 तारीख को उसकी पत्नी सुमित्रा ने अयोध्या नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।