शिवराज सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री का जनविरोधी बयान

उज्जैन। शिवराज सरकार के स्कूली शिक्षा मंत्री पारस जैन का बचकाना बयान सामने आया है. मंत्री ने कहा है कि पेट्रोल, डीजल के भाव दो रुपए बढ़ जाने से आम आदमी को कोई फर्क नहीं पड़ता.

वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग से जारी एक अधिसूचना के मुताबिक एक्साइज ड्यूटी की मद में प्रति लीटर पेट्रोल 37 पैसे और डीजल पर प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है. यह फैसला दो जनवरी 2016 से लागू हो गया है. इसी को लेकर एमपी के कैबिनेट मंत्री पारस जैन ने कहा कि, दो रुपए कुछ ज्यादा नहीं होते. जो आदमी 1000 हजार का पेट्रोल-डीजल डलवाता है, केवल उसको फर्क पड़ सकता है. जबकि कम मात्रा में ईधन भरवाने वालों को कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने से सरकार का खजाना बढ़ेगा, जिससे विकास होगा.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!