मेरठ। जिस देश का क्रिकेट बोर्ड दुनिया में सबसे धनी है, वहीं स्कवैश खिलाड़ी को बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए अपनी किडनी की बोली तक लगानी पड़ रही है. स्कवैश खिलाड़ी रवि दीक्ष्िात ने दक्षिण एशियाई खेलों में हिस्सा लेने के लिए अपनी किडनी तक बेचने का ऐलान कर दिया है. इस होनहार खिलाड़ी ने किडनी बेचने के लिए सोशल मीडिया पर बोली लगाई है. किसी ने रवि की किडनी की कीमत आठ लाख रुपए लगाई है.
रवि दीक्षित ने कहा, 'मैं दक्षिण एशियाई खेल में हिस्सा लेना चाहता हूं, पर मेरे पास पैसे नहीं है. इसलिए मैंने अपनी किडनी बेचने का फैसला किया है.' उन्होंने बताया कि स्कवैश जैसे खेलों में प्रायोजक नहीं मिलते हैं, इसलिए वे किडनी बेचकर पैसे जुटाने को मजबूर हैं. रवि का चयन पांच से 16 फरवरी तक गुवाहाटी और शिलांग में होने वाले दक्षिण एशियाई खेलों के लिए हुआ है, लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सके.
पिता की कमाई से नहीं पूरा होता रवि का खर्च
रवि के पिता रामकैलाश यूपी के बिजनौन स्थित धामपुर चीनी मिल में काम करते हैं. उन्हीं की कमाई से घर का खर्च चलता है. अब तक वे इसी कमाई से किसी तरह रवि को पैसे बचाकर देते रहे हैं, लेकिन अब गुजारा नहीं हो पा रहा है.
रामकैलाश ने बताया, 'फिलहाल रवि चेन्नई में है. उसने आठ लाख रुपए में अपनी किडनी बेचने के फैसला किया है. मैंने और उसकी मां उसे लगातार फोन पर समझा रहे हैं कि वह ऐसा न करे. इससे उसका जीवन और करिअर दोनों बर्बाद हो जाएगा.' रवि की मां सर्वेश दीक्षित समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के गृह जनपद इटावा की हैं.