धार। बसंत पंचमी के ठीक पहले कलेक्टर जयश्री कियावत का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह श्रीमन शुक्ल को धार का नया कलेक्टर बनाया गया है. खास बात है कि श्रीमन शुक्ल के ससुर और शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट के कद्दावर मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पास ही धार जिले का प्रभार है.
राज्य सरकार ने मंगलवार को जारी नए तबादला आदेश में जयश्री कियावत का तबादला राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का संचालक बना दिया है. उनकी जगह गुना कलेक्टर श्रीमन शुक्ला को जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
धार जिले में कानून और व्यवस्था की स्थिति प्रदेश सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभर रही है. यहां इस बार बसंत पंचमी पर शुक्रवार होने की वजह से 2013 के हालात दोहराने की नौबत बनती दिख रही है. हिंदू संगठनों ने साफ ऐलान कर दिया है कि वह बसंत पंचमी के दिन नमाज के लिए भोजशाला का परिसर खाली नहीं करेंगे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की व्यवस्था के मुताबिक, भोजशाला में हिंदुओं को बसंत पंचमी के दिन पूजा की, जबकि मुस्लिम समुदाय को शुक्रवार को नमाज की अनुमति मिली हुई है.
मौजूदा जिला कलेक्टर और एसपी अपने स्तर पर दोनों पक्षों से बातचीत कर चुके हैं. अभी तक किसी भी मसले पर आम सहमति नहीं बनी है. ऐसे में अब जिले के नए कलेक्टर के रूप में श्रीमन शुक्ल और प्रभारी मंत्री के रूप में उनके ससुर नरोत्तम मिश्रा पर बसंत पंचमी पर किसी के तरह के टकराव को रोकने का जिम्मा होगा.