नरसिंहपुर। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सब इंजीनियर को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. सब इंजीनियर दिलीप बागड़े साढ़े 14 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क के मूल्यांकन के एवज में यह रिश्वत ले रहा था.
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक प्रभात शुक्ला ने बताया कि सांईखेड़ा जनपद के ग्राम ढिगसरा के सरपंच पुरुषोत्तम गुर्जर की शिकायत पर यह कार्रवाई की गईं. गुर्जर ने अपनी शिकायत में कहा था कि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग ने उनके गांव में साढ़े 14 लाख रुपए की लागत से सड़क का निर्माण किया था. सुदूर ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई इस सड़क का मूल्यांकन करने के लिए दिलीप बागड़े ने 10 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड रखी थी.
सरपंच ने किस्त की पहली कड़ी में पांच हजार रुपए चुका भी दिए थे, लेकिन रिश्वत की शेष राशि देने के बजाए उन्होंने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत कर दी. लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार सुबह दिलीप बागड़े को एसडीओ ऑफिस के बाहर चाय की दुकान पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धरदबोचा.