सागर। जिले के बंडा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. बाइक पर घुमाने के बहाने दो परिचित युवकों ने लड़की को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया.
बंडा थाने पर दर्ज मामले के अनुसार पीड़िता अपनी बहन के साथ सुबह करीब 11 बजे कृषि मंडी मैदान में गई थी. इसी दौरान मैदान से लगे सरकारी स्कूल के बाहर उसकी पूर्व परिचित रवि साहू और बड्डे साहू से मुलाकात हो गई.
पीड़िता के मुताबिक, दोनों ने उसे बाइक पर घुमाने का ऑफर दिया था, जिसे उसने स्वीकार कर लिया था. आरोप है कि दोनों युवक उसे झांसा देकर जथगर गांव से लगे हुए जंगल में ले गए. जहां उन्होंने लड़की से बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
रवि और बड्डे ने इस हैवानियत को अंजाम देने के बाद पीड़िता को जंगल में ही छो़ड़ दिया. वह किसी तरह लिफ्ट लेकर घर तक पहुंची. रात को पिता के घर लौटने पर उसने आपबीती सुनाई, जिसके बाद वह बेटी को लेकर बंड़ा पुलिस थाने पहुंचें.