सीरिया: आतंक के साए में घिरे सीरिया में जमीनी हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब तक 75 फीसदी बच्चे अनाथ हो चुके हैं। लोग भूख से मर रहे हैं। भूख के चलते यहां के लोग अब मिट्टी खाने को मजबूर हो गए हैं।
ISIS की लड़ाई में 7 हजार बच्चे मारे जा चुके हैं। करीब 42.90 लाख बच्चे बेघर हो चुके हैं। 12.50 लाख बच्चे दूसरे देशों में शरणार्थी हैं। 11 में से हर तीसरे बच्चे की हत्या हो जाती है। सीरिया में 20 लाख बच्चे कुपोषित हैं।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने बुधवार को कहा था कि कम से कम 23 लोग, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं, वे आईएसआईएस के कब्जे वाले शहर मडाया में मर गए, क्योंकि असद की सेना ने पूरे इलाके में सप्लाई बंद कर रखी है। इन्हें लेबनान के शिया समूह हिजबुल्लाह की सेनानियों से समर्थन मिल रहा है।
संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच सालों में सीरिया में चल रहे संघर्ष के कारण 250000 लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं।