संविदा कर्मचारी अधिकारी लडेंगें आर-पार की लड़ाई: महासंघ की प्रदेशव्यापी बैठक

भोपाल। संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के  द्वारा 6 जनवरी को चरणबद्व आंदोलन किया जाने का ऐलान किया था। जिसके तारतम्य में महासंघ से संबंधित प्रदेश के 54 विभागों के पदाधिकारियों की बैठक आज रविन्द्र भवन के प्रांगण में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 

बैठक में राज्य शिक्षा केन्द्र, जिला शिक्षा केन्द्र, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य मिशन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, ऊजा विभाग, म.प्र. विघुत वितरण कम्पनी,, महिला बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, खेल एवं युवक कल्याण विभाग, महिला आर्थिक विकास निगम, तेजस्वनी परियोजना, ई गवर्रनेस, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, आदिमजाती एवं सामाजिक न्याय विभाग, वन विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, नगरीश प्रशासन विभाग, ऊर्जा विभाग, कुटीर एवं ग्रामोउघोग विभाग, स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग,संस्कृति एवं धार्मिक न्यास विभाग, वाणिज्यक कर विभाग, सहकारिता विभाग,सुशासन एवं प्रशासन विभाग, समस्त निगम मण्डल, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग, पुलिस हाऊसिंग विभाग, मनरेगा एवं रोजगार सहायक, लोक निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग, लोक सेवा एवं प्रबंधन विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया । 

 बैठक में आंदोलन के पोस्टर और पम्पलेटों का वितरण किया गया जो कि प्रदेश के सभी विभागों, जिलों, और जनपद कार्यालयों के सामने चिपकाया जायेगा । बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के ढाई लाख संविदा कर्मचारी अधिकारी आंदोलन में अपनी सहभागिता करेंगें और सरकार को संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण करने के लिए बनाई गई नीति को लागु करवाकर ही रहेंगें । क्योंकि सरकार से वर्षो से निवेदन, आवेदन और ज्ञापन देकर संविदा कर्मचारी अधिकारी थक गये हैं, इसलिए अब आंदोलन ही एक माध्यम् रह गया है । जिसके माध्यम् से नियमितीकरण पाया जा सकता है ।    
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!