भोपाल। क्राइम ब्रांच पुलिस ने सालों से शहर में चल रहे अवैध हथियार के गौरख धंधे का भांडा फोड़ किया है। हथियार बनाने वाले ये बाप-बेटे ऑर्डर पर एयरगन को पॉइंट 2-2 रायफल बना देते थे।
एएसपी शैलेंद्र ने बताया कि, टीम को सूचना मिली थी कि सेफिया कॉलेज रोड स्थित मकबरे के पीछे हथियार रिपेयर करने की एक दुकान है। इस दुकान को बाप-बेटे मिलकर चलाते हैं। आर्म्स रिपेयरिंग की इस अधिकृत दुकान की आड़ में आसिफ एवं उसके पिता इमामउद्दीन एयरगन को मोडिफाई करने का काम भी करते हैं। गैरकानूनी ठंग से दोनों मिलकर एयर पिस्टल या एयरगन को रायफल में तब्दील कर ग्राहकों को रायफल के दाम में बेच देते हैं। ऑर्डर के अनुसार ये दोनों पुरानी एयरगन खरीदकर उसे रायफल बनाते हैं। इसके बाद 10-15 हजार रुपए प्रति रायफल के हिसाब से इसे शहर के आस-पास के इलाकों में खपाने का काम करते थे।
क्राइम ब्रांच ने योजना बनाकर दोनों आरोपियों को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे भोपाल टॉकीज के पास किसी ग्राहक को मोडिफाई रायफल देने जा रहे थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन रायफल के एडवांस ऑर्डर लेने के बाद स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उनके घर से 12 एयरगन जब्त की है। आरोपी इन एयरगन को प्वाइंट 2-2 रायफल बनाने की तैयारी में थे। दोनों आरोपियों ने दर्जनभर रायफल बनाने की एडवांस बुकिंग कर पैसे लेने की बात भी कबूल की है।